सिरमौर, सितम्बर 30 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने चेक भरते हुए ऐसी अंग्रेजी लिखी कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रुपये 7,616 का चेक, जो स्कूल की सामान्य खरीदारी के लिए था, बैंक में पहुंचा तो रिजेक्ट। वजह थी अमाउंट के शब्दों में 'क्रिएटिव फ्रीडम' का ऐसा इस्तेमाल कि 'थर्सडे' और 'हरेन्द्र' तक घुस आए।चेक पर क्या लिखा? सिरमौर के रोनहाट स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने चेक पर डिजिट्स तो सही लिखे। लेकिन शब्दों में जो लिखा, वो देखकर हर कोई उनका मजाक बना रहा है। सही होना चाहिए था- 'Seven thousand six hundred sixteen rupees only।' लेकिन प्रिंसिपल साहब ने इसे बदल दिया-'Seven Thursday Six Harendra Sixty Rupees Only।' बैंक ने इसे 'अनरीडेबल' मानकर बाउंस कर दिया और स्कूल को नया चेक जारी करना पड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.