नोएडा, नवम्बर 9 -- - 40 एमएलडी गंगाजल की शुरुआत, विधायक पंकज सिंह ने परियोजना का लोकार्पण किया, अघिक टीडीएस की शिकायत से छुटकारा मिलेगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेवन एक्स सेक्टरों में अब बेहतर पानी की आपूर्ति होगी। इन सेक्टरों में 40 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) गंगाजल आपूर्ति करने की परियोजना की रविवार से शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ विधायक पंकज सिंह ने किया। इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को अधिक टीडीएस की शिकायत से छुटकारा मिलेगा। सेवन एक्स सेक्टरों के लिए रविवार को सेक्टर-116 स्थित जलाशय परिसर से गंगाजल आपूर्ति की शुरुआत की गई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गंगाजल की नई लाइन गाजियाबाद से नोएडा के लिए बनकर तैयार हो गई है। इस लाइन के जरिए 36 प्वाइंट 5 क्यूसेक गंगाजल नोएडा को मिलेगा। यह लाइन सीधे गाजियाबाद से सेक्टर-116 जलाशय...