बहराइच, नवम्बर 12 -- बहराइच। सेवन्थ-डे एडवेंटिस्ट इंटर कॉलेज का वार्षिक खेल महोत्सव बुधवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर डॉ. एस.पी. सिंह, सचिव किसान पीजी कॉलेज ने मैथाथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ कॉलेज के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के हेडमास्टर रानाव्रता रॉय ने विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साह बढ़ाते हुए की, जबकि ट्रेजरर अप्पाराव ने सभी के लिए आशीर्वचन दिए। कॉलेज के प्राचार्य सुभाष नायक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जीवन का अहम हिस्सा हैं। खेल न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। मुख्य अतिथि मेजर डॉ. एस.पी. सिंह ने बच्चों के जोश की सराहना करते हुए कहा कि...