जहानाबाद, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रही थी महिला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया एनएचपर गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे कड़ौना थाना के सेवनन गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ महिला की जान चली गई। मृत महिला सितबिया देवी (55 वर्ष) सेवनन निवासी बचावन मांझी की पत्नी थीं। सूचना पाकर कड़ौना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा गया। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त महिला मकर संक्रांति को लेकर कुछ सामानों की खरीदारी करने के लिए नदौल बाजार में गई थीं। सामान लेकर जब वह वापस अपने घर लौट रही थीं और सेवनन के समीप सड़क को क्रॉस कर रही थीं, उस दौरान तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घटना के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया। आसपास के कई लोग जुट गए। सूचना पाकर ...