जहानाबाद, जनवरी 19 -- जेसीबी से रेल पुलिस ने की कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताया विरोध रेलवे ट्रैक पर मिट्टी व पत्थर रखे जाने की सूचना पर हुई कार्रवाई जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेल खंड के सेवनन हॉल्ट के समीप सेवनन गांव जाने वाली एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते को रेल पुलिस ने अवरुद्ध किया। सोमवार को अपराह्न करीब दो बजे के बाद पुलिस वहां पहुंची और रेलवे लाइन के पश्चिम दो तरफ जाने वाले रास्ते को जेसीबी के माध्यम से कटाई कर दी गयी। रेलवे लाइन के पूरब भी कार्रवाई की जा रही थी। इसकी सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां आ धमके और विरोध करने लगे। उन लोगों का कहना था कि यही एकमात्र रास्ता है जिससे सेवनान सहित अन्य गांव के लोगों का आवागमन होता है। इसके बाद रेल पुलिस वहां से चली आई। जहानाबाद आरपीएफपोस्ट के इंस्पेक्टर पी के यादव ने बताया कि...