बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- बिहारशरीफ/हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत प्रखंड के सेवदह हाईस्कूल का छात्र गुलशन कुमार ने प्राचार्य पर अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है। छात्र ने डीईओ आनंद विजय को अधिक राशि लेने का साक्ष्य उपलब्ध कराकर प्राचार्य पर कार्रवाई करने की मांग की है। छात्र ने बताया कि नामांकन शुल्क के रूप में पहले के प्राचार्य ने भी एक हजार रुपये लिए थे। लेकिन, इसकी पावती रसीद नहीं दी गयी थी। डीईओ ने बीईओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीईओ ने बीआरसी के बाद हाईस्कूल सादिकपुर-मुबारकपुर स्कूल का भी जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...