बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- सेवदह स्कूल में बच्चों ने पोषण वाटिका का किया निर्माण पालक, टमाटर, बोरा भिंडी व कई तरह की सब्जियों के लगाये गये बीज फोटो : सेवदह स्कूल : हरनौत प्रखंड के सेवदह राजकीय बुनियादी विद्यालय में पोषण वाटिका में सब्जियों के बीच लगाते बच्चे व शिक्षिका। बिहारशरीफ/हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरनौत प्रखंड के सेवदह राजकीय बुनियादी विद्यालय में शिक्षिका व बच्चों ने पोषण वाटिका संरचना विकसित कर दर्जनों तरह की सब्जियों के बीज लगाये। शिक्षिका रश्मि प्रियंका ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस के अवसर पर पोषण वाटिका विकसित किया गया। बच्चों व शिक्षकों ने नियमित रूप से पोषण वाटिका का देखभाल करने का संकल्प लिया। छात्र शिवम कुमार, अमित कुमार, गंभीर कुमार, विवेक कुमार, प्रभास कुमार, दिव्या कुमारी, निशा कुमारी, सुहानी कुमारी, चंचल, अ...