सीवान, अक्टूबर 24 -- मैरवा, एक संवाददाता। सेवतापुर गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृत महिला बीस वर्षीय छोटी कुमारी बताई जा रही है। मृतका के शव के आनन - फानन में दाह संसकार की सूचना के बाद उसकी मां ने पुलिस से लिखित शिकायतकी थी। इसके बाद शव को अधजले हालत में चिता से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया है। देर शाम तक पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी हो रही थी। मृतका की मां पार्वती देवी ने दहेज को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नौतन के कुरमाटा की रहने वाली छोटी कुमारी की शादी इसी वर्ष मई माह में सेवतापुर के कृष्णा ओझा के पुत्र मिथलेश कुमार से हुई थी। मिथलेश के बाहर नौकरी करने की बात बताई जा रही है। गुरूवार को विवाहिता के मौत होने क...