गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बकरीद के त्योहार को लेकर शहर के प्रमुख बाजार देर रात तक गुलजार रहे। कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी हुई। वहीं कपड़ा और सेवई आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। सेवइयों के छोटे-बड़े पैकेट, ड्राई सेवई, और ड्राई फ्रूट्स की बिक्री हुई। नखास चौक पर दुकानदार सेराज ने बताया कि 80 से लेकर 200 रुपये किलो वाली सेवइयों की अच्छी बिक्री रही। वहीं ड्राई फ्रूट की दुकानों पर भी मांग बढ़ गई है। सेवई के लिए खोआ की भी अच्छी मांग रही। अच्छी क्वालिटी का खोआ 600 रुपये किलो तक बिका। ड्राई फ्रूट कारोबारी गोपाल जायसवाल ने बताया कि काजू, गरी, पिस्ता, किशमिश की अच्छी मांग रही है। कीमतों में खास बढ़ोतरी नहीं होने से डिमांड अच्छी रही। वहीं रेती रोड, हिंदी बाजार, गोलघर, असुरन, पादरी बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकानो...