गिरडीह, सितम्बर 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के कोसोगोंदोदिघी पंचायत अन्तर्गत सेवईटांड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें धूमधाम से शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा मनाने को लेकर पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। बैठक में नवरात्र से लेकर विजयादशमी तक होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। साथ ही सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया। नवगठित कमेटी में राधेश्याम साहू को अध्यक्ष, बबलू सिन्हा व मुकेश राणा को उपाध्यक्ष, नरेश हाजरा को महासचिव, सुरेंद्र हाजरा को सचिव, अर्जुन राणा को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। मौके पर भीमलाल राणा, सुजीत पासवान, संजय राय, संतोष हाजरा, सुरेंद्र यादव, उमाशंकर शर्मा, एसके शर्मा, विजय साहू, कृष्ण कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...