चक्रधरपुर, जुलाई 21 -- राउरकेला, संवाददाता राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा राउरकेला स्थित संचालित सेल हॉकी अकादमी में कैडेटों के नामांकन के लिए बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में शिविर का आयोजित किया गया। जिमें कुल 135 उम्मीदवारों ने योग्यता परीक्षा के लिए नामांकन कराया। जिसमें केवल 78 ही प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर सके और उन्हें बैटरी टेस्ट के लिए पात्र घोषित किया गया। चयनित उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं चयन समिति में ओलंपियन बीरेंद्र लाकड़ा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजूकांत सैनी, सेल हॉकी अकादमी कोच वी अरविंद, प्रबंधक (खेल) के चौधरी, ओडिशा सरकार द्वारा नामित कोच और आरएसपी के उप प्रबंधक (खेल) रघुनंदन पाढ़ी शामिल थे। चयनित कैडेट्स को एसएचए द्वारा मुफ्त भोजन सुविधा, मासिक वजीफा, संतुलित आहार, सुसज्जित आवास, शिक्षा ...