रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। न्यू पुंदाग के सेल सिटी में सोमवार को एलेन होमियो क्लिनिक आरंभ हुआ। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, झारखंड के मुख्य अभियंता समरेंद्र प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के जरिए क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और मजबूत होगा, लोगों को प्राकृतिक व सौम्य उपचार का विकल्प मिलेगा। इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ स्नेहा कुमारी ने कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं रोग निदान के लिए परामर्श दिया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अभिषेक मिंज, कार्यपालक अभियंता सिंथिया सरोज लकड़ा, दीपेन उज्जवल बिलुंग, प्रभात कुमार, अनुराग नारायण समेत कई अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...