रामगढ़, जुलाई 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सेल संचालन समिति गिद्दी सी और क्रसर प्रबंधन के बीच शुक्रवार को वार्ता हुई। जिसमें सर्वसम्मति क्रसर से मिलने वाली राशि का सेल संचालन समिति की उपस्थिति प्रति माह क्रसर मुंशी मजदूरों के बीच वितरण किए जाने का फैसला लिया गया। इस वार्ता में गिद्दी सी क्रशर प्रबंधन, लखनलाल महतो, सेल समिति के विजय हांसदा, राजेश महतो, मो असलम, नेमन यादव, कैलाश महतो, श्रीनाथ महतो, गणेश महतो, पन्ना लाल महतो, बिहारी महतो, हृदय कुमार महतो, झगरू महतो, जयलाल महतो, केतर मुंडा, प्रभु महतो, बालेश्वर महतो, प्रदुम्न ठाकुर, मो जमाल, इसहाक अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...