नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme के दो प्रोडक्ट्स की पहली सेल आज शुरू हो रही है और इन्हें खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इन डिवाइसेज की लिस्ट में Realme P4x और Realme Watch 5 शामिल हैं। स्मार्टफोन का हाइलाइट यह है कि इसमें 7000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और नई वॉच 'Made in India' है। इन डिवाइसेज के साथ कंपनी का फोकस एडवांस्ड परफॉर्मेंस और AI फीचर्स पर है।Realme P4x में मिले धाकड़ फीचर्स फोन में Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट दिया गया है, जो अपने सेगमेंट में अकेला स्मार्टफोन है जो 90FPS गेमिंग सपोर्ट करता है। GT Boost फीचर इसे गेमर्स के लिए और भी अट्रैक्टिव बनाता है। इसके साथ 7000mAh Titan Battery मिलती है, जिसमें 45W Fast Charging सपोर्ट मौजूद है। कुछ ही मिनटों की चार्जिंग के साथ घंटों तक मोबाइल इस्तेमाल किया...