बोकारो, नवम्बर 16 -- सेल शिड्यूल्ड ट्राईब एम्पलाई फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष विल्सन कोंगाडी के नेतृत्व मे शहीद क्रांतिकारी महानायक भगवान बिरसा मुंडा के 150वी जयंती के शुभ अवसर पर नया मोड़ स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए प्रतिज्ञा लिया गया। उनके आदर्श पर चलने का निर्णय लिया गया क्योंकि भारतीय आदिवासी बिरसा मुंडा को अपने लोकनायक को आंदोलनकारी मानते हैं। भारतीय आदिवासी समाज बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से भी जानते हैं। इस बिरसा मुंडा जयंती समारोह में यूनिट कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार किस्कू, महासचिव काली मांझी,अमन बास्की, कोषाध्यक्ष विनय कुमार उरांव,सोहराय सोरेन,दिलीप मांझी,राकेश कुमार, कुलदीप तिर्की,संजय उरांव,धनंजय मांझी, बबलू टुडू, महावीर सांडील, संजय कुमार किस्कू, भादू मा...