धनबाद, नवम्बर 8 -- सिंदरी प्रतिनिधि। धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर सेल की महत्वाकांक्षी परियोजना टासरा प्रोजेक्ट के लिए डोमगढ़ में शुक्रवार से एफसीआई के आवासों का रिव्यू सर्वे किया गया। सर्वे की शुरुआत डोमगढ़ के डीके फोर कॉलोनी से की गई। इसमें एफ‌सीआईएल सिंदरी और सेल चासनाला व उनके संवेदक केटीएमपीएल के अधिकारी मौजूद थे। इस संबंध में एफसीआईएल सिंदरी के वित्त व संपदा सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि एफसीआईएल सिंदरी ने उपायुक्त कार्यालय को डोमगढ़ के एफसीआई आवासों में रह रहे लोगों की सूची दी थी। उसकी पुष्टि के लिए यह रिव्यू टीम काम कर रही है। रिपोर्ट जल्द उपायुक्त कार्यालय को सौंप दी जाएगी। केटीएमपीएल के अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि टासरा प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण को लेकर डोमगढ़ क्षेत्र में आवास का रिव्यू सर्वे किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्ता...