रामगढ़, अगस्त 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण को लेकर रविवार को एसआरयू इफिको रांची रोड्र के कॉन्फ्रेस रूम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से बीके तिवारी डायरेक्टर इंचार्ज बीएसएल एंड एसआरयू, पीके रथ एक्सक्यूटिव डायरेक्टर सेल रिफ्रैक्ट्रीज, एस एस कन्हैया चीफ जेनरल मैनेजर, सीजीएम ऑपरेशन आरके सिंह, जीएम एचआर मो युसूफ हुसैन, सीजीएम एस आरयू भिलाई विशाल दुबे, सोमनाथ सेन जीएम इंचार्ज एसआरयू भंडारीदह, पीके गुप्ता जीएम इंचार्ज एसआरयू इफिको एंड रांची रोड, एके सिन्हा डीजएम एचआर, यश श्रीवास्तव सीनियर मेनेजर एचआर मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट के अधिकारियों ने कहा कि बेहतर उत्पादन को लेकर सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिटों के आधुन...