रामगढ़, अप्रैल 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) रांची की ओर से सोमवार रिवर साईड दोतल्ला पंचायत में वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक यंत्र का वितरण किया। इसमें व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक, स्टॉल कमोड, नी ब्रेस, फोल्डेबल वॉकर जैसे उपकरण भी शामिल थे। ये सभी यंत्र सेल रांची के सीएसआर फंड के अंतर्गत आर्टिफिशियल लिंब्स अलीमको मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन की ओर से तैयार किए गए हैं। इस कार्यक्रम में सेल सीएसआर के नोडल ऑफिसर राहुल श्रीवास्तव, लक्ष्मण कुमार और शैलेंद्र मंडल उपस्थित थे। वहीं अलीमको के प्रतिनिधि संजय मंडल और नीतीश कुमार ने उपकरणों को रांची से भुरकुंडा तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली। पंचायत स्तर पर आयोजन की अगुवाई दोतल्ला पंचायत की मुखिया सत्यवंती देवी, पूर्व मुखिया लवकुमार महतो और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की।...