बोकारो, फरवरी 25 -- बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्यरत कामगारों के बकाया एरियर और पर्क्स के एरियर भुगतान को लेकर यूनियन नेताओं के साथ साथ सेल प्रबंधन की चुप्पी के कारण कामगारों में आक्रोश है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीएसएल सहित पूरे सेल में हर वर्ष करीब 4000 से अधिक कामगार सेवानिवृत हो रहे है। ऐसे में इन सेवानिवृत कर्मचारियों को वेज रिवीजन के एरियर सहित पर्क्स एरियर सहित अन्य भत्तों के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि 20 जनवरी 2024 को सेल में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील(एनजेसीएस)के फूल बेंच की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा के बाद कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका था। इसके बाद अबतक न तो सेल प्रबंधन ने कामगारो के लंबित मुद्दों पर एनजेसीएस फूल बेंच की बैठक बुलाई है और ...