चाईबासा, जनवरी 9 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने आरोप लगाया कि सेल गुवा प्रबंधन मजदूरों के शोषण का षड्यंत्र रच रहा है, जिसे यूनियन किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगी। वे आज शुक्रवार को सेल गुवा क्लब में आयोजित मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीते मंगलवार को सेल के माइंस कार्यपालक निदेशक विकास मानवती द्वारा गुवा में ड्रिल मशीन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ड्रिल मशीन के उद्घाटन के लिए भी कार्यपालक निदेशक को बुलाना पड़ रहा है, जो सेल प्रबंधन के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि अब मजदूर जाग चुके हैं और अपनी एकजुटता का परिचय दे रहे हैं। सेल प्रबंधन के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में अब गांव-गांव के बेरोजगार युवा भी यूनियन ...