चाईबासा, मई 6 -- गुवा । नक्सल प्रभावित सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों कुमडीह, बराईबुरु और टाटीबा के स्कूली बच्चों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन की ओर से उन्हें खेल सामग्री और ट्रैकसूट प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम खदान के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) आरपी. सेलबम के नेतृत्व में कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट जैसे खेल सामग्री के साथ-साथ ट्रैकसूट भी वितरित किए गए। इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल की ओर भी प्रोत्साहित करना था ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इस दौरान सीजीएम आरपी. सेलबम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास है कि हम इन दूरस्थ क्ष...