बोकारो, सितम्बर 20 -- इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से सेल प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को कोक ओवेन कैंटीन नंबर 1 में सभा आयोजित की गई। मजदूरों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा लगभग 9 वर्षों में सेल के मजदूरों का वेतन समझौता को प्रबंधन रोक रखा है। बहुमत यूनियन की आड़ में किया गया मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को 4 साल बीत जाने के बाद भी आजतक वेतन समझौता सम्पन्न नहीं किया जा सका है। मेमोरंडम पर दस्तखत करने वाली यूनियन आज अपनी मेमोरंडम का बचाव करने की स्थिति में भी नहीं रह गई हैं। सेल प्रबंधन ऐसा महाजाल फेंका है कि आज ज्यादातर यूनियनें दिग्भ्रमित है। मजदूर भी दिग्भ्रम की स्थिति में पहूंच गया है। काफी नुकसान मजदूरों को हो रहा है पर चुपचाप सहन कर रहे हैं। उन्होनें आगे कहा सेल के मजदूर हो या ठेका...