चाईबासा, मई 26 -- गुवा। सेल प्रबंधन की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मेघाहातुबुरु इकाई ने सोमवार को सेल, मेघाहातुबुरु के जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन को दो टूक चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि सेल प्रबंधन बोकारो में की जा रही बहालियों के तहत कर्मचारियों को मेघाहातुबुरु में न भेजे। यूनियन का कहना है कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की सभी नियुक्तियाँ मेघाहातुबुरु प्रबंधन के अंतर्गत होनी चाहिए और इन नियुक्तियों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता दी जानी चाहिए। धरने में शामिल लोगों ने कहा कि सेल अस्पताल की स्थिति बदहाल है। कई वर्षों से यहां विशेषज्ञ डॉक्...