चाईबासा, जून 8 -- गुवा:शनिवार देर शाम झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु और सेल प्रबंधन किरीबुरु के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक लगभग डेढ़ साल बाद हुई, जिसमें ठेका श्रमिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।बैठक में समान कार्य के लिए समान भत्ता, आवास सुविधा, रात्रि पाली भत्ता (बोकारो और गुवा खदान की तर्ज पर), सीक लीव (CL) जैसी सुविधाएं, तथा किरीबुरु अस्पताल में गुवा के समान चिकित्सा सुविधा देने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी।प्रबंधन ने इन प्रस्तावों को शीघ्र उच्च अधिकारियों से अनुमोदित कर लागू करने का भरोसा दिया। इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी उप प्रबंधक (एचआर) को सौंपी गई है। समान वेतन के मुद्दे पर विभागाध्यक्षों द्वारा कार्य सूची तैयार कर लागू करने पर भी सहमति बनी।बैठक में किरीबुरु अस्पताल की स्थिति पर भी व...