बोकारो, जून 10 -- बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों भीड़ के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। लंबी दूरी के ट्रेनों में खासकर एल्लेप्पी एक्सप्रेस और मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ऐसे ट्रेन है जहां जनरल बोगी से लेकर स्लीपर में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में कई यात्री गेट पर तो कई ट्रेन के फर्स पर बैठ कर अपने गणतव्य तक पहुंचते है। जिस कारण उक्त स्थिति के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार तो दुर्घटना हो भी जाती है। ऐसी घटनाओं में लोगों को अपनी जान तक गवांनी पड़ती है। कभी जान तो बच जाती है लेकिन हाथ पांव आदि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है। लोगों को ऐसे भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। कम से कम ट्रेन में अपने बैठने के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। ये ...