बोकारो, जनवरी 25 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह में बुधवार को स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से सेल दिवस मनाया गया। इस दौरान सेल के कर्मचारियों के लिए सेल दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता, खेलकूद एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित की गई। सभी कर्मचारियों ने सेल को उच्च शिखर तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया। सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह के महाप्रबंधक सोमनाथ सेन ने कहा की सेल हर जिंदगी के लिए काफी अहमियत रखती है। आज के इस आधुनिक युग में औद्योगिक विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने हेतू सेल स्थापना की परिकल्पना सार्थक साबित हो रही है। यहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने भंडारीदह प्रशासनिक भवन परिसर से बैंक मोड़ शिव मंदिर परिसर बिनोद बिहारी चौक से प्लांट के एक नम्बर गेट तक दौड़ लगायी जिसमें त...