मैनपुरी, नवम्बर 17 -- सेल टैक्स चोरी कर गुटखा खपाए जाने और एसओजी के नाम पर ढाबा संचालक द्वारा रुपये लेने का पर्दाफाश हुआ है। एसओजी टीम ने 80 लाख कीमत के पान बहार गुटखा से भरी डीसीएम को बरामद किया है। ये डीसीएम बिना सेल टैक्स दिए गुटखा लेकर दिल्ली से सीतापुर जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ढाबा संचालक को भी पकड़ा जो एसओजी के नाम पर गुटखा भरे वाहनों को पास कराता था। एसओजी टीम ने ये कार्रवाई की। थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओजी मैनपुरी में तैनात हेड कांस्टेबल महेश चंद्र ने बिछवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पंकज यादव पुत्र रामसेवक निवासी गांव बलरामपुर थाना कुरावली जिसका लखौरा में पंकज ढाबा नाम से ढाबा है। वह अवैध रूप से परचूनी गुटखा परिवहन करने वाली गाड़ियों से डर और प्रलोभन देकर अवैध रूप से ...