मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोबरसही के गांधी नगर मोहल्ले में शनिवार को सेल टैक्स कर्मी धीरेन्द्र भूषण के बंद घर में आग लगाने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध में उनके रिश्तेदार मनोज कुमार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें अज्ञात बदमाशों को आरोपित करते हुए साजिश के तहत हमले का आरोप लगाया है। धीरेंद्र भूषण सेल टैक्स में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह वर्तमान में झारखंड के धनबाद में पोस्टेड हैं। पुलिस की पूछताछ में उनके रिश्तेदार मनोज कुमार ने बताया कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। घर में ताला बंद था। यहां उनकी मां रहती थी, लेकिन छठ के बाद 30 अक्टूबर को वह भी घर में ताला बंद कर अपने बेटे के पास चली गई। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर का शीशा तोड़कर क...