प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- पटना से खंडवा जा रही पटना-उधना एक्सप्रेस (09046) में एक महिला यात्री का गोल्डन पर्स चोरी हो गया। सेल टैक्स अधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी सोनी कुमारी अपनी सीट पर सो रही थीं। छिवकी स्टेशन से करीब 20 मिनट पहले नींद खुलने पर उनका पर्स गायब मिला। पर्स में चार सोने व डायमंड की अंगूठियां, सोने की झुमकी, कीमती घड़ी, मोबाइल, एयरपॉड और 3500 रुपये नकद मिलाकर कुल 2.07 लाख रुपये का सामान था। प्रयागराज जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...