धनबाद, जुलाई 18 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सेल जीतपुर कोलियरी टाटा कंपनी की गलती के कारण बंद हुई है। यह मामला अब लोकसभा में उठाया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार को धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने जीतपुर कोलियरी के मुख्य गेट पर आयोजित अनिश्चतकालीन धरनास्थल पर आंदोलनरत ग्रामीणों व मजदूरों को संबोधित करते हुए कही। श्री महतो ने कहा कि कोयला माफिया द्वारा आउटसोर्सिंग चलाने के लिए कोलियरी को बंद किया गया है। इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलियरी को जल्द चालू किया जाएगा। प्रबंधन किसी भी ग्रामीण का पानी, बिजली काटा तो चासनाला को भी बंद कर देंगे। पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन अपनी गलती को छिपाने के लिए कोलियरी को बंद किया है। मजदूरों के हक के लिए आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के शाखा सचिव गुड़ु यादव ...