धनबाद, अगस्त 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला ने शुक्रवार को हेट कांड्रा सामुदायिक विवाह भवन में सीएसआर के तहत शिव शक्ति कल्ब कांड्रा सिंदरी को विभिन्न खेल समाग्री प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सेल कोलियरी डिवीजन चासनाला कोलियरी के सीएसआर अधिकारी बिभाष मिश्रा एजीएम टेक्निकल राजू शर्मा एजीएम एच आर नीशीकांत उपस्थित थे। सेल चासनाला कोलियरी के सीएसआर अधिकारी बिभाष मिश्रा ने कहा कि सेल झारखंड के खिलाड़ियों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने और किसी तरह की खिलाड़ियों को आर्थिक परेशानी ना इसके लिए सीएसआर के तहत खेल समाग्री प्रदान किया जाता है। मौके पर सेल चासनाला कोलियरी एजीएम निशिकांत शिव शक्ति कल्ब के मुकेश महतो, उतम महतो, विशू महतो, प्रदीप महतो, धनजंय गोराई, विक्की महतो, गणेश सिंह, गौतम महतो, रजत महतो, सूरज महतो आदि थे।

हिंदी ...