धनबाद, जुलाई 9 -- चासनाला। केंद्र सरकार द्वारा 4 नए श्रम कानून के विरोध, ठेका कर्मियों को 26 हजार वेतन भुगतान करने, 9 हजार पेंशन देने आदि मांगो को लेकर आहूत देश व्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को सेल चासनाला कोल वाशरी में बीसीकेयू के बैनर तले मज़दूरों ने एक दिवसीय हड़ताल किया। इस दौरान चासनाला की ट्रांसपोटिंग, वाशरी, अपर सिम आदि ठप रहा। वही मज़दूरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। बीसीकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार 29 श्रम कानून को रद्द कर निजी मालिको के साथ गठबंधन कर 4 नए श्रम कानून को लागू करना चाहती है। यह 4 श्रम कानून मज़दूर विरोधी है। इसे मोदी सरकार वापस ले। जिसके विरोध में आज पूरे देश मे इसका विरोध में सेल, बीसीसीएल, इसीएल, रेल, बैंक आदि प्रतिष्ठानों में इसका विरोध हो रहा है और इसके विर...