धनबाद, फरवरी 14 -- चासनाला। सेल चासनाला कोलियरीज में गुरुवार की रात नकाबपोश 50 से 60 की संख्या में अपराधियों ने तीन घंटे जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने होमगार्ड जवानों को खोज खोजकर निशाना बनाया। अपराधियों के भय से होमगार्ड जवान ने अपनी वर्दी खोलकर किसी तरह जान बचाई। जवानों ने कहा कि घटना के समय पाथरडीह थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर कई बार फोन लगाया गया, परंतु कोई जवाब नही मिला। इसके बाद सेल अधिकारी ने थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी को फोन किया। तबतक अपराधी भाग निकलते थे। घटना में करीब सात जवान डीप माइंस पर तैनात शिव दास चटर्जी, सेंड प्लांट में अरविंद सिंह, जीतलाल राम, प्रेम ललित, धनेश चौधरी, जीतलाल राय व अन्य घायल गए, जबकि रामप्रवेश सिंह के साथ मारपीट पर एंड्राइड मोबाइल छीन लिया। घटना में शिवदास चटर्जी का हाथ टूट गया। दाईं छाती में गंभीर चोट आ...