चाईबासा, जून 24 -- गुवा । सेल के अधीन गुवा लौह अयस्क खदान से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने एक बार फिर मुआवजा और रोजगार की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रभावित गांवों कसेया पेचा,जोजोगुटु, राजाबेड़ा,बाईहातु और तेंतलीघाट के ग्रामीणों -ने आरोप लगाया है कि खदान के संचालन से उनके खेत, चरागाह और जलस्रोत पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, लेकिन इसके बदले न तो उन्हें मुआवजा मिला और न ही रोजगार के अवसर। ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ये सभी गांव खदान क्षेत्र से बिल्कुल सटे हुए हैं और खनन कार्य शुरू होने से पूर्व से ही वहाँ के रैयत किसान निवास करते आ रहे हैं। जमीन के बदले व सीएसआर नीति के तहत कंपनी की जिम्मेदारी थी कि वह स्थानीय ग्रामीणों को मुआवजा और रोजगार उपलब्ध कराए, परंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ। ज्ञा...