चाईबासा, मार्च 6 -- चाईबासा सेल गुआ के 184 विस्थापित हुए सेल के परिवारों को पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा उन्हें जिला पूर्ति कर आएगा। इस आपूर्ति के लिए सेल के द्वारा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा से अनुरोध के बाद पीएचईडी विभाग के द्वारा इस पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 8 स्कीमों पर कार्य किया जाएगा। इन परिवारों को पानी आपूर्ति के लिए आठ पानी टंकियां जो पांच-पांच हजार लीटर की होगी उनके माध्यम से कनेक्शन दिया जाएगा और इस कार्य के लिए विभाग के द्वारा पाइपलाइन दिखाया जा रहा है पानी की आपूर्ति के लिए ड्रिल ट्यूबवेल के माध्यम से पानी को निकाल कर उसे फिल्टर कर बनाए गए पानी टंकी में भरकर उसे डोर टू डोर पाइपलाइन के माध्यम से 184 परिवारों को दिया जाएगा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि इस पर का...