नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बीते कुछ दिनों से Big Billion Days Sale चल रही है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज को बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। अगर आपको बजट सेगमेंट में नए 5G डिवाइस की तलाश है और Samsung ब्रैंड पर भरोसा कर सकते हैं तो चुनिंदा डील्स का फायदा सेल खत्म होने तक मिल रहा है। हम इन डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।Samsung Galaxy F36 5G यूजर्स को इस डिवाइस में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI एडिट सजेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं और AI सर्च का ऑप्शन भी मिल जाता है। बड़े डिस्प्ले और दमदार बैटरी वाले इस डिवाइस को 15,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Samsung का Smart TV एकदम FREE! Galaxy S24 खरीदने वालों के पास मौकाSamsung Galaxy F17 5G सैमसंग की F-सीरीज का यह डिवाइस Exynos 13...