धनबाद, सितम्बर 3 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल कोलियरी डिविजन चासनाला की ओर से मंगलवार से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी में नि:शुल्क कोचिंग का शुरुआत की गई है। इस कोचिंग में विद्यार्थियों को बैंक, एसएससी तथा रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। जिससे वे भविष्य में आय अर्जन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक बरूण कुमार ने कहा सेल कंपनी समाज के सर्वांगीण विकास शिक्षा एवं कौशल उन्नयन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। मौके पर राहुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) टासरा, बिभाष मिश्रा प्रबंधक सीएसआर, अमितेश चंद्र, अभिषेक सिंह, मनोज कुमार, महेन्द्रा स्किल्स से रौशन सिंह, महेन्द्रा एजुके...