बोकारो, सितम्बर 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के भोलगढ़ा में आदिवासी विकास क्लब भोलगड्डा की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ परंपरागत रूप से फुटबॉल को किक मारकर और फीता काटकर शनिवार को खेल किया। यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में उलगड्डा पंचायत ने चांपी पंचायत को ट्राइब्रेकर के सहारे पराजित कर टूर्नामेंट में कब्जा जमा लिया।समिति की ओर से विजेता टीम को नगद 15 हजार व उप विजेता टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मुख्य अतिथि की ओर से प्रदान किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों एवं आयोजक समिति की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त...