बोकारो, अगस्त 3 -- सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता ने अपने बोकारो प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को बीएसएल स्थित सीएमओ (सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाईजेशन) के स्टॉक यार्ड का दौरा किया। उन्होंने यार्ड की कार्यप्रणाली, भंडारण प्रणाली एवं संबंधित प्रक्रियाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से संवाद किया। इसके बाद बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में बीएसएल के विभिन्न विभागों के प्लानिंग इंजीनियरों व इंजीनियर-इन-चार्ज के लिए आयोजित एक विशेष संवाद सत्र में वे बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेल के अधिशासी निदेशक (सतर्कता) ए के पांडेय, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) ज्ञानेश झा व अन्य मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित 2...