धनबाद, मई 18 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर ओवरमैन कॉलोनी में दो सेल कर्मियों के आवास ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी हो गई। दोनों घरों में घटना के वक्त कोई नहीं था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताते है कि सेल के जीतपुर में ओवरमैन केके राय अपनी पत्नी की इलाज के लिए एक सप्ताह पूर्व बेलोर गए हैं। उसके पुत्र बंगलुरू में रहते हैं। ग्रिल व मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में अपराधी घुसे थे। घर का सारा सामान गायब है। परिजनों के आने पर ही चोरी का मूल्यांकन हो पाएगा। दूसरी घटना पड़ोसी गोविंद सिंह माइनिंग सरदार अपने बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पांच दिन पूर्व बिहार गए हैं। उनके बड़े पुत्र राम कमल का विवाह 23 मई को बिहार के रोहतास में है। पड़ोस के लोग जब सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले तो देखा कि दरवाजा खु...