धनबाद, मई 16 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सेल जीतपुर कोलियरी बन्द होने के बाद खदान से लौह सामग्री बाहर निकासी के सवाल पर यूनियन व प्रबंधन में ठन गई हैं। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के नेता अवधेश यादव , पूर्व मंत्री आबो देवी ने जोड़ापोखर थाना पहुच कर प्रदर्शन किया। मांग किया कि अविलम्ब लौह सामग्री का निकासी पर रोक लगाया जाये। ताकि भविष्य में खदान शुरू होने की संभावना हो। महामंत्री अवधेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को उप महाप्रबंधक मनीष कुमार ठेका मजदूरों को जबरन खदान भेज दिया है। ताकि सामग्री को निकाली जा सके। इसके लिए जितेंद्र पासवान नामक मजदूर को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर काम कराया जा रहा है। दर्जनों मजदूरों को जबरन खदान भेज दिया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर बन्द खदान से सामग्री को नही निकाला जा सकता है। वही शाखा सचिव गुड़ु यादव...