चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चिरिया। सेल के चिरिया माइंस अधीन कार्यरत सुरक्षा संस्थान में करीब 21 वर्षो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत होने वाले चन्द्र मोहन जामुदा को रविवार को विदाई दी गई। रविन्द्र भवन में विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने कहा कि चंद्र मोहन जामुदा ने अपनी ईमानदारी, मेहनत व समर्पण से सभी के बीच एक विशेष पहचान बनाई। कार्यक्रम में सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक शब्दों में उन्हें विदाई दीं। इस अवसर पर सहकर्मियों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि चन्द्रमोहन जमूदा ने अपने कार्यकाल में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने उन्हें स्वस्थ, खुशहाल और सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अंत में चन्द्रमोहन जमूदा ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान और यहां ...