नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अगर आपको कम बजट में ऐसा टैबलेट चाहिए जिसमें सिम कार्ड लगाकर हाई-स्पीड इंटरनेट चलाया जा सके या फिर कॉलिंग की जा सके तो आपको Flipkart का रुख करना चाहिए। इन दिनों चल रही Freedom Sale के दौरान Redmi Pad SE 4G को खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और यह टैबलेट बढ़िया वैल्यू ऑफर कर रहा है। Redmi Pad SE 4G के हाइलाइट्स की बात करें तो इस डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 6650mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ यह घंटों लंबा बैकअप देता है। कॉम्पैक्ट बिल्ड वाले इस बजट टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए गए हैं, जिससे मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है। साथ ही इसमें 4G कनेक्टिविटी भी मिल रही है। यह भी पढ़ें- Amazon Sale में धूम! 43 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV सबसे सस्ते; टॉप डील्सइन ऑफर्स ...