बोकारो, जुलाई 27 -- ओडिसा के पुर्व राज्यपाल व झारखण्ड के पुर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने मिलकर सेल कर्मियों के लंबित मांगों को उनके समक्ष रखा है। जमशेदपुर स्थित आवास पर जाकर बीएकेएस अध्यक्ष ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। सेल व बीएसएल कर्मियों के वर्षो से अटके मुद्दो पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। साथ ही सेल प्रबंधन की ओर से 45000 कर्मियों के मुद्दो को वर्षो से लटकाए जाने का भी शिकायत किया गया। वेज रीविजन में धांधली, 8 वर्ष से फिटमेंट व पर्क्स के एरियर को अटकाए रखना, बोकारो स्टील में यूनियन चुनाव आयोजित नही करवाना,कर्मियों को टारगेट करना ,सेल में ट्रेड यूनियन राजनीति, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक वर्ग के मुद्दो पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। पुर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही केंद्र स्तर से सेल प्रबंधन के ...