चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया में सोमवार को मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों और सेल अधिकारियों के बीच छंटनी को लेकर के बैठक की गई। बैठक का मुख्य रूप से मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने मजदूरों के छटनी के आदेश का जमकर विरोध किया। यूनियन के नेताओं ने कहा मजदूरों की चटनी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई वर्षों से छंटनी के नाम पर मजदूरों का शोषण होता रहा है। एक समय था कभी यहां हजारों की संख्या मजदूर काम करते थे जिसे किसी न किसी बहाने छंटते हुए मजदूरों की संख्या मात्र सैकड़ो में रह गई है। अब सेल व ठेका प्रबंधन आपस में मिलकर बचे हुए कुछ मजदूरों को भी छाँटने के प्रयास में लगी हुई है। जो कि हम लोग हरगिज होने नहीं देंगे। मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के राम पांडे ने कहा कि मजदूरों की छंटनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी...