रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। सेल-एमटीआई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2025 के तहत केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के तत्वावधान में तीन दिवसीय सतर्कता क्षमता निर्माण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। इसमें विभिन्न पीएसयू और सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में सीवीसी के अपर सचिव एके कनौजिया ने सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर बल देते हुए सहभागी सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया। बानी ब्रत रॉय, एसएन गुप्ता, अनूप कुमार व संजय धर ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...