शाहजहांपुर, अगस्त 7 -- शाहजहांपुर। गंगसरा के पास इनायतपुर गांव में स्थित सेल एग्री लिमिटेड कंपनी (पूर्व में सुखबीर एग्रो एनर्जी) की वाइस चेयरमैन इशिता दत्ता के साथ लाखों रुपये के चावल की धोखाधड़ी और जालसाजी की गई। इस मामले में इशिता दत्ता ने तीन लोगों के खिलाफ पुवायां थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इशिता दत्ता का आरोप है कि आरोपी विवेक मित्तल ने खुद को करनाल की एक कंपनी का ब्रोकर बताकर चावल का सौदा किया। सौदे के तहत सेल एग्री से करनाल के लिए चावल भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में विवेक मित्तल ने ट्रक रुकवाकर चावल को दूसरी गाड़ी में लोड कराकर अपनी दूसरी फर्म श्री श्याम इंटरनेशनल के फर्जी बिल बनवाकर सहारनपुर स्थित हरिश्चंद्र एंड सन्स फर्म को चावल बेच दिया। बाद में जब करनाल की कंपनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी चावल सौदे और ब्रोकर विवेक...