नई दिल्ली, मई 21 -- कुछ दिनों से लगातार खरीदारी कर रहे विदेशी निवेशकों ने मंगलवार (20 मई) को भारतीय शेयर बाजार से 10,016 करोड़ रुपये निकाल लिए। यह फरवरी के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की निकासी है। हालांकि, घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभालने की कोशिश की और 6,738 करोड़ रुपये लगाए।क्यों हुई विदेशियों की बिकवाली? ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक रुझान और घरेलू स्तर पर नई ट्रिगर्स की कमी के चलते विदेशी निवेशक मुनाफा वसूलने लगे। इससे पहले 1 से 16 मई के बीच उन्होंने 23,778 करोड़ रुपये लगाए थे और अप्रैल में भी 4,243 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पर अब मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग AAA से घटाकर AA1 कर दी है, जिससे वहां के बॉन्ड पर रिटर्न बढ़ गया। यही नहीं, ग्लोबल ट्रेड को लेकर चिंताएं भी निवेशकों के मन में घर कर गई हैं।क्या चीन की ओर भाग रहे हैं निव...