चाईबासा, मई 17 -- गुवा । गुवा सेल अस्पताल में दवाओं की कमी एवं अन्य और असुविधाओं को लेकर नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी की नेतृत्व में जनप्रतिनिधि मंडल एवं विभिन्न महिला समूह ने गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार अमन के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि विगत कुछ समय से गुवा सेल अस्पताल में विभिन प्रकार की समस्याओं को लेकर गुवावासी काफी हताहत और निरास है। विभिन्न समस्याओं में गुवा सेल अस्पताल में दवाओं की कमी, मेन पॉवर की कमी,गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा, ब्लड बैंक की सुविधा,एम्बुलैंस की कमी तथा साफ सफाई की कमी देखी जा रही है। इन सभी बिदुओं पर विचार विमर्श अति आवश्यक है। और हम जनप्रतिनिधि और पूरे गुवावासी, बीएसएल गुवा की इस अनदेखी रवैये से बहुत हताश और निराश है...