रांची, जनवरी 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। आईआईएम रांची ने सेल अधिकारियों के लिए आयोजित एक्जीक्यूटिव लीडरशिप प्रोग्राम के पांचवें बैच की शुरुआत मंगलवार को हुई। पांच दिनी आवासीय मॉड्यूल 17 जनवरी तक आईआईएम परिसर में चलेगा। कार्यक्रम तीन चरणों में संरचित है, जिसमें आईआईएम रांची में दो ऑन-कैंपस मॉड्यूल और एक ऑनलाइन चरण शामिल है। कार्यक्रम का उद्देश्य सेल के 30 नवप्रोन्नत उप महाप्रबंधकों (डीजीएम) में नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक सोच और प्रबंधकीय दक्षता को सुदृढ़ करना है, ताकि वे तेजी से बदलते संगठनात्मक और औद्योगिक परिदृश्य की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें। उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए आईआईएम, रांची के प्राध्यापक प्रो मनीष बंसल ने कहा कि वरिष्ठ स्तर पर नेतृत्व सिर्फ पद से नहीं, बल्कि चरित्र, निर्णय लेने के साहस और साक्ष्य-आधारित सोच ...